एनआरआई की संपत्ति, जीवन सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध : कुलदीप धालीवाल
संगरूर, 29 फरवरी (निस)
पंजाब के अप्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य से संबंधित एनआरआई की शिकायतों और मुद्दों का समाधान कर रहा है और उनकी संपत्तियों और जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री धालीवाल आज संगरूर में आठ जिलों से संबंधित एनआरआई के साथ विशेष मुलाकात करने के लिए यहां पहुंचे थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज के एनआरआई बैठक में संगरूर के साथ-साथ पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मालेरकोटला, मानसा, लुधियाना और बठिंडा से संबंधित प्रवासी पंजाबियों से 89 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त कई याचिकाओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है तथा जिन याचिकाओं की जांच अथवा अभिलेखों के वाचन की आवश्यकता है उनका निस्तारण 31 मार्च तक सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने अपील की कि एनआरआई अपने गांवों और शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य में निवेश के लिए भी आगे आएं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष एन.आर.आई बैठकों के दौरान प्रदेश में 605 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 597 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।