निर्बाध बिजली देने को प्रतिबद्ध : हरभजन
06:48 AM Jul 06, 2023 IST
बठिंडा (निस)
Advertisement
बठिंडा के अपने आकस्मिक दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में किसानों और आम लोगों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीकी समस्या से निपटने के लिए विभाग ने पहले से ही बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं के कारण इस वर्ष 15325 मेगावाट बिजली की सर्वाधिक मांग भी पूरी हुई है। बिजली मंत्री ने वेस्ट जोन बठिंडा सर्कल में मोटरों की सप्लाई को लेकर वेस्ट जोन बठिंडा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उनके साथ उपायुक्त शौकत अहमद पारे, जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना और जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement