ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या, पंच पर मामला दर्ज
संगरूर, 5 जुलाई (निस)
मानसा जिले के बरनाला गांव के एक युवक सतपाल सिंह ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। इससे पहले उसने वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक युवक के पिता जगतार सिंह और भाई अमृत पाल सिंह ने कहा कि उनका बेटा नशे का आदी था, कल वह गांव के ही एक युवक के साथ नशा कर रहा था तो गांव के पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू ने उसे पंचायत में बुलाकर अपमानित किया। उन्होंने कहा कि हमने पंचायत को आश्वासन भी दिया था कि भविष्य में सतपाल सिंह नशा नहीं करेगा और न ही गांव के किसी युवक से मिलेगा, लेकिन फिर भी उसे बार-बार पंचायत में बुलाकर अपमानित किया गया। जिसके चलते सतपाल सिंह अपने पिता का अपमान सहन नहीं कर पाया और उसने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने कहा कि उसे गांव के पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू द्वारा बार-बार परेशान किया जाता था। उन्होंने इस मामले में न्याय की मांग की है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर पंचायत सदस्य बलकार सिंह राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।