कमिश्नर ने एसडीई और जेई को जारी किया नोटिस
चंडीगढ़ पंचकूला, 2 सितंबर (नस)
बरसात के मौसम में चंडीगढ़ की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, सड़कें जर्जर हो जाती है और रोड गलियों को भी खासा नुकसान पहुंचता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के अफसर कितना गंभीर होकर काम कर रहे हैं, इसका खुलासा सेक्टर 21 में जारी रोड गलियों की मरम्मत के काम से हो गया। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने औचक निरीक्षण किया, जहां ठेकेदार ने रोड गली बनाने के लिए की गई खुदाई को खुला छोड़ दिया था। इस तरह की लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने एसडीई व जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 21, चंडीगढ़ में सड़क गली के निर्माण का ठेकेदार को दिया गया था। ठेकेदार ने आम जनता की सावधानी के लिए क्षेत्र के चारों ओर किसी भी प्रकार के साइन बोर्ड लगाए बिना खोदी गई सड़क को बीच में ही छोड़ दिया। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने इस कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार को कारण बताओ जारी करने का निर्देश दिया है।
निर्माण स्थल का दिन में एक बार दौरा करें जेई या एसडीओ
कमिश्नर ने इंजीनियरिंग विंग को निर्देश दिया कि निर्माण के प्रत्येक स्थल का प्रतिदिन कम से कम एक बार जेई या एसडीओ द्वारा दौरा किया जाएगा। साथ ही शहर की सीमा के भीतर शुरू किए गए सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।