मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

28 करोड़ से करनाल में बन रहा कॉमर्शियल स्पेस, 18 माह में होगा पूरा

12:36 PM Jun 15, 2023 IST

करनाल, 14 जून (हप्र)

Advertisement

नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि शहर की ओल्ड अनाज मंडी स्थल पर कॉमर्शियल स्पेस प्रोजेक्ट पर काम शुरू है।

इसके लिए पहले साईट की बैरीकेडिंग की गई, फिर खुदाई का काम किया गया। डबल बेसमेंट के लिए जमीन को नीचे तक गहरा खोदा जा रहा है, जिसका करीब 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

Advertisement

इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट की अवधि करीब 18 महीने की है और 5 साल का ओ.एन.एम. यानि संचालन एवं रख-रखाव भी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 27 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। नगर निगम की ओर से इसका टेंडर हुआ और कुरुक्षेत्र आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्माण एजेंसी कृष्ण कंस्ट्रक्शन को इसका वर्क अलॉट किया गया।

Advertisement