कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता
06:16 AM Aug 02, 2023 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत मंगलवार को जहां 100 रुपये घटाई गई, वहीं विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। सरकारी ईंधन खुदरा कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत प्रति किलोलीटर 7,728.38 रुपये या 8.5 प्रतिशत बढ़कर 98,508.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले इस सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये है। वाणिज्यिक एलपीजी के दाम अप्रैल से तीन बार कम किए गए हैं, जिससे 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कुल 346.5 रुपये तक की कटौती हुई। वहीं रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Advertisement
Advertisement