कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
07:33 AM Jul 02, 2024 IST
नयी दिल्ली, 1 जुलाई (एजेंसी)
अंतर्राष्ट्रीय तेल कीमतों के अनुरूप विमान ईंधन की कीमत में सोमवार को 1.2 प्रतिशत की वृद्धि की गई। हालांकि, होटल तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। राष्ट्रीय राजधानी में विमानन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,179.37 रुपये किलोलीटर हो गई। तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 30 रुपये घटाकर 1,646 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम पर यथावत है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
Advertisement
Advertisement