मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आवासीय क्षेत्र में न बने व्यावसायिक अस्पताल : महापंचायत

09:04 AM Aug 21, 2023 IST
गुरुग्राम में रविवार को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरवीर सिंह को मांग पत्र देती महापंचायत। -हप्र

गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
आवासीय क्षेत्र साउथ सिटी 2 में हरियाणा सरकार द्वारा एक अस्पताल के लिए दिए गए लाइसेंस के विरोध में आज शहर के सभी आरडब्ल्यूए की पंचायत में जमकर विरोध हुआ और यह मामला मुख्यमंत्री के समझ ले जाने का फैसला हुआ है। इसके लिए उन्होंने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह को ज्ञापन देकर मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा हाल ही में मेडिको फैसिलिटी के लिए दिये गए लाइसेंस को रद्द किया जाए। राव नरबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि वह ये ज्ञापन सीएम को देंगे और इस पॉलिसी में बदलाव की गुजारिश करेंगे।
यहां आयोजित महापंचायत में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चिंता जताई कि अस्पताल क्षेत्र में यातायात के कारण भीड़ बढ़ेगी और ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ेगा। आरडब्ल्यूए साउथ सिटी-2 के प्रधान नीरज यादव ने बताया कि अस्पताल बनने से बच्चों को खेलने और बुजुर्गों के टहलने के साथ-साथ सुरक्षा की समस्या बढ़ेगी। अस्पताल के कचरे, एम्बुलेंस व अन्य वाहनों की भागदौड़ से क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होगा। साउथ सिटी-2 के कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड में हुई इस महापंचायत में सभी 14 ब्लॉक्स के निवासियों व आसपास की टाउनशिप एवं एचएसवीपी के सेक्टरों की सभी एसोसिएशंस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान एससी शर्मा को महापंचयत का अध्यक्ष बनाया गया। साउथ सिटी- 2 आरडब्ल्यूए के प्रेजिडेंट नीरज यादव ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में कमर्शियल अस्पताल के निर्माण का लाइसेंस देने के फैसले से हम बहुत निराश हैं। यह निर्णय यहां के निवासियों के हितों के खिलाफ है।
भाजपा गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर ने सभी निवासियों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर निश्चित रूप से विचार करेंगे।

Advertisement

Advertisement