महिला सशक्तिकरण के लिए ‘कॉमर्स क्विज’ प्रतियोगिता
समराला, 11 नवंबर (निस)
जीएन गर्ल्स कॉलेज पटियाला और यूथ सर्विसेज विभाग पंजाब ने छात्राओं में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘नेशनल कॉमर्स क्विज़’ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पंजाब और हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों से 400 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में कॉमर्स शिक्षा के प्रति व्यावहारिक कौशल को परखना था। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में ‘कोहिनूर इंटरनेशनल एकेडमी, चीका’ ने पहला, ‘माता गुजरी स्कूल, देवीगढ़’ ने दूसरा, और ‘बुढ़ा दल पब्लिक स्कूल’ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आईआरएस नीलम वर्मा, जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स और पटियाला के एसडीएम किरपालबीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह संधू ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक कौशल पर जोर दिया। असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज दिलवर सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की आवश्यकता को बताया। विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मंजू वालिया ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।