मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रियंका गांधी पर टिप्पणी घटिया मानसिकता : पंकज डावर

06:55 AM Jan 06, 2025 IST

गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी हलके से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की ओर से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर भी टिप्पणी की है।
डावर ने रविवार को कहा कि ऐसे नेता पर भाजपा को कड़ा संज्ञान लेकर उसे चुनाव से बाहर कर देना चाहिए। चुनावी सभा में एक सम्मानित महिला सांसद को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता बिधूड़ी को दिल्ली की जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने पूर्व सांसद की अभद्र टिप्पणी के बावजूद चुप हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कल तक जो पार्टी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर महिला सांसद के साथ बदसलूकी के झूठे आरोप लगाकर एफआईआर तक दर्ज करवा रही थी, आज वह रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई हरकत पर चुप्पी साधे बैठी है। रमेश बिधूड़ी ने खुले मंच से सांसद प्रियंका गांधी पर ही टिप्पणी नहीं की, बल्कि अन्य नेताओं पर भी टिप्पणी की हैं। डावर ने कहा कि अगर भाजपा कुछ संज्ञान नहीं लेती हैं तो सांसद हेमामालिनी को इसमें संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि अपने सम्मान से बढ़कर राजनीति नहीं हो सकती। सांसद हेमामालिनी को अपना सम्मान बरकरार रखने के लिए पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement