For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खड़गे पर टिप्पणियां, बंगाल प्रभारी से रिपोर्ट तलब

06:41 AM May 21, 2024 IST
खड़गे पर टिप्पणियां  बंगाल प्रभारी से रिपोर्ट तलब
बांकुरा के िनकुंजपुर में रैली के दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी नगाड़ा बजाते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली

Advertisement

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ की गई ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ और प्रदेश इकाई के कार्यालय में ‘तोड़फोड़’ के मामले को पार्टी विरोधी गतिविधि एवं अनुशासनहीनता करार दिया है तथा प्रभारी गुलाम अहमद मीर से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि इस घटनाक्रम से पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तथा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के सामने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कई पोस्टर और होर्डिंग्स पर कथित तौर पर स्याही फेंकी गई थी। खड़गे ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाई थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई।
गठबंधन की मदद के लिए तृणमूल को ज्यादा सीटें जरूरी : ममता
पांसकुड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अधिकतम सीटें मिलने से यह सुनिश्चित होगा कि वह केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को सरकार बनाने में पूरी तरह से मदद कर सकेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की ‘गारंटी’ सच नहीं है। टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘यह वोट दिल्ली के लिए है...अगर हम आपके वोट से हर सीट जीत सकते हैं, तो हम ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा बनाई जाने वाली सरकार की मदद कर सकते हैं।’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संदेशखाली की महिलाओं के संबंध में साजिश रची।
सात बार फर्जी मतदान करने वाला हिरासत में
फर्रुखाबाद/एटा : फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले एटा जिले के एक मतदान केंद्र पर एक 17 वर्षीय किशोर को कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के पक्ष में सात बार फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। संबंधित मतदान केंद्र के मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और संबंधित मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के निर्देश दिये गए हैं। किशोर ने अपनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर साझा किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके संबंधित बयान को साझा करते हुए कहा,’अपनी हार सामने देखकर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement