पंजाब होमगार्ड के कमांडेंट जनरल ने समय पूर्व मांगी सेवानिवृत्ति
चंडीगढ़, 10 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब होमगार्ड के कमांडेंट जनरल कुलतारण सिंह घुम्मन ने उन्हें कथित तौर पर ‘प्रताड़ित’ किये जाने और उनके खिलाफ ‘मनगढ़ंत’ आरोप लगाए जाने को लेकर समय पूर्व सेवानिवृत्ति दिये जाने की मांग की है। घुम्मन की सेवा के अभी दो साल बाकी हैं। वह अक्तूबर 2017 से चंडीगढ़ में पंजाब होमगार्ड कमांडेंट जनरल व सिविल डिफेंस निदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं। घुम्मन ने 9 अगस्त को मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को लिखे पत्र में समयपूर्व सेवानिवृत्ति का नोटिस देते हुए उल्लेख किया कि हाल में उन्हें प्रताड़ित और उपेक्षित कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है और प्रक्रियाओं का पालन किए बिना ‘मनगढ़ंत’ आरोप लगाए गए हैं।
घुम्मन ने संपर्क किये जाने पर कहा, ‘मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अब और काम नहीं कर सकता। मैं 1989 में प्रतिनियुक्ति के तहत बीएसएफ से आया था। मैं पंजाब में आतंकवाद से लड़ा। मुझे होमगार्ड में भेजा गया। मैं एक अलंकृत अधिकारी हूं और मुझे यह सिला मिला।’