मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal आना होगा अब और महंगा, बाहरी राज्यों के वाहनों पर सुक्खू सरकार ने एक अप्रैल से बढ़ाया प्रवेश शुल्क

10:33 PM Feb 26, 2025 IST

ज्ञान ठाकुर
शिमला, 26 फरवरी(हप्र)।
भारी आर्थिक तंगी से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह को सरकार ने हिमाचल आने वाले बिहारी राज्यों के वाहनों पर प्रवेश शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार ने यह कदम राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के दृष्टिगत उठाया है।

Advertisement

प्रदेश के कर व आबकारी विभाग द्वारा तय दरों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल 2025 से बाहरी राज्यों के वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क महंगा हो जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियरों पर 24 घंटे का प्रवेश शुल्क बढ़ाया गया है।

कर एवं आबकारी विभाग द्वारा तय नए शुल्क के अनुसार प्राइवेट वाहनों के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगा। भारी मालवाहक वाहनों को 550 रुपये के बजाय 570 रुपये का भुगतान करना होगा। 6 से 12 सीट वाले यात्री वाहनों को 110 रुपये और 12 सीट से अधिक वाले वाहनों को 180 रुपये चुकाने होंगे।

Advertisement

प्रदेश में 55 टोल बैरियरों के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नए प्रवेश शुल्क की दरें निर्धारित की हैं। इसके अतिरिक्त, मालवाहक वाहनों की श्रेणी में 250 क्विंटल या उससे अधिक भार वाले वाहनों को अब प्रदेश में प्रवेश करने के लिए 720 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal PradeshHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsSukhwinder Singhकर एवं आबकारी विभाग द्वारा तय नए शुल्क के अनुसार प्राइवेट वाहनों के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगा। भारी मालवाहक वाहनों को 550 रुपये के बजाय 570 रुपये का भुगतान करना होगा।दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज