For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व छात्र मिलन समारोह में पहुंचे हास्य कलाकार, खिलाड़ी व शिक्षाविद

07:30 AM Mar 24, 2025 IST
पूर्व छात्र मिलन समारोह में पहुंचे हास्य कलाकार  खिलाड़ी व शिक्षाविद
कैथल के जनता कॉलेज कौल में पूर्व छात्र मिलन समारोह में मौजूद पूर्व छात्र। -हप्र
Advertisement

कैथल, 23 मार्च (हप्र)
बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में अनंत एलुमनाई संगठन द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह व प्रो. ईश्वर सिंह अध्यक्ष हिंदी विभाग की सेवानिवृत्ति से पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह, उपप्रधान कंवर सिंह, महासचिव कर्ण सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल नंबरदार ने विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं मेजबान की भूमिका में प्रो. ईश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि डा. महेंद्र सिंह रहे। समारोह में पूर्व छात्र प्रसिद्ध मुक्केबाज और ओलंपिक खेल चुके निशांत देव, प्रसिद्ध हास्य कलाकार रेनू, अनेक पूर्व छात्र और वर्तमान छात्रों, शिक्षकों, गैर शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह अवसर न केवल पुरानी यादों को संजोने का था, बल्कि वर्तमान एवं पूर्व छात्रों के बीच एक सेतु के रूप में भी कार्य कर रहा था। महाविद्यालय प्रांगण में जैसे ही कार्यक्रम आरंभ हुआ तो पूरा वातावरण उल्लास एवं उत्साह से भर गया। प्रो. ईश्वर सिंह ने नये पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से चयनित करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन के संविधान की प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए डाॅ. पुष्पा को प्रधान, नरसी उपप्रधान, अमित कुमार महासचिव एवं पवन कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ऋषिपाल ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नरसी दास, सतपाल साकरा, रामपाल, नरेश कुमार आढती, मेहर सिंह, रणवीर सिंह आर्य आदि पूर्व छात्रों व गणमान्य व्यक्तियों ने प्रोफेसर ईश्वर सिंह की सेवाओं की सराहना की।
समारोह के दौरान प्रोफेसर ईश्वर सिंह को अनंत एलुमनाई संगठन की ओर से तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement