मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कॉमेडियन करमजीत अनमोल बोले-चुनाव लड़ने का इरादा नहीं

07:04 AM Feb 21, 2024 IST

संगरुर, 20 फरवरी (निस)
पंजाबी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन करमजीत अनमोल ने हरियाणा बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के पक्ष में नारे लगाए और सरकार से जल्द किसानों की मांगें मानने की अपील की। करमजीत अनमोल अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘नी मैं सास कुट्टाणी-2’ की स्टार कास्ट के साथ हेरिटेज पब्लिक स्कूल में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस बीच उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं और किसानों के संघर्ष के आगे अपना सिर झुकाते हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज टाल दी। पहले यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली थी। अब जल्द ही रिलीज डेट फाइनल की जाएगी। करमजीत अनमोल ने कहा कि फिलहाल उनका संगरूर से लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है। उनके साथ ही फिल्म की हीरोइन तन्वी नागी, रविंदर मंड और सुखविंदर राज भी थे।

Advertisement

Advertisement