होला मोहल्ला पर पगड़ी पहनकर आएं, हुल्लड़बाजी से बचें
संगरूर, 11 मार्च (निस)
अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने मंगलवार को सिख समुदाय से अपील की कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब में मनाए जा रहे होला मोहल्ला त्योहार के दौरान कोई दंगा न हो और मेले के दौरान माथा टेकने आने वाली पूरी युवा पीढ़ी हुल्लड़बाजी न करे तथा पगड़ी पहन कर आए। उन्होंने आज अपने पहले वीडियो संदेश के जरिए सिख समुदाय से कहा कि सिख समुदाय कई राष्ट्रीय त्योहार मनाता है और उनमें से एक होला मोहल्ला का त्योहार भी है। इसमें लाखों सिख श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। उन्होंने कहा कि हाल की कुछ घटनाओं ने हम सभी को जागरूक कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा या इस कार्यक्रम में भाग लेने आने वाला कोई भी व्यक्ति शोर-शराबा न करे। इससे ऐसे राष्ट्रीय त्योहारों की गरिमा नष्ट होती है, इसलिए कोई हंगामा नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर पूरा खालसा पंथ इकट्ठा हो रहा है और हम सभी इस खालसा परिवार का हिस्सा हैं। इसलिए खालसा परिवार के कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले प्रत्येक युवा को, भले ही उस पर कोई केस न हो, पगड़ी पहनकर आना चाहिए।