मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

परिवारवाद की राजनीति से निकल, विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएं : डूडीवाला

07:13 AM Aug 06, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव रानीला में सोमवार को परिवार मिलन समारोह को संबोधित करते एमडी सुनील डूडीवाला। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 5 अगस्त (हप्र)
हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति से निकलकर हमें विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने जनता को झूठे नेताओं की भावनाओं में न बहकर, अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का सही उपयोग करने का आग्रह किया और दावा किया कि भाजपा ही धरातल पर विकास करवाएगी। एमडी सुनील डूडीवाला ने सोमवार को गांव रानीला में आयोजित परिवार मिलन समारोह में शिरकत की और अगले 30 साल के विजन के बारे में बताया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत के बूते भाजपा के पक्ष में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने 152-डी पर रानीला के लिए एंट्री एवं अचीना और रानीला के बीच महिला महाविद्यालय, रानीला में कम्युनिटी सेंटर और गलियों में पानी की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही डूडीवाला ने बौंद को उपमंडल का दर्जा दिलवाने की मांग को जल्द से जल्द सरकार के समक्ष रखकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आगामी कुछ दिन बाद चरखी दादरी में रैली करेंगे। इस मौके पर सरपंच संजीत परमार, जिला पार्षद मोहित साहू, सांकरोड सरपंच ओमप्रकाश परमार, रणकोली सरपंच प्रेम परमार, अचीना सरपंच सुरेन्द्र यादव, विनोद सरपंच बास, भागेश्वरी सरपंच अनिल यादव, सरपंच प्रदीप सौंप, अनिल सरपंच कमोद, पंवार खाप प्रधान ऋषि राज नम्बरदार, श्रीराम राजपूत, दयानन्द पंडित, मनोज साहू, पप्पू राठी, गजे सिंह पंवार व दीपक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement