मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदूषण से निपटने के लिए एफआईए का अभियान क्लीन व ग्रीन

04:33 AM Dec 07, 2024 IST
एफआईए के अभियान क्लीन व ग्रीन के तहत वायु प्रदूषण से निपटने के लिए फैक्ट्रियों में लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव करता कर्मचारी। -हप्र

फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण के कारण गैस चेंबर बन गया है, वहीं फरीदाबाद में भी जहरीली हवा के चलते एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच चुका था। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्लीन और ग्रीन नामक अभियान शुरू किया है।

एफआईए प्रेसिडेंट राज भाटिया ने बताया कि एफआईए के इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल क्लीन, ग्रीनरी और एनवायरनमेंट द्वारा पिछले कई वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस साल भी इस अभियान को इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल के को चेयरपर्सन सरदार एसएस बांगा के नेतृत्व में 30 दिनों तक चलाया जाएगा।

Advertisement

इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार को एफआईए कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों से की गई। इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरपर्सन बीआर भाटिया ने कहा कि फरीदाबाद की औद्योगिक इकाइयां प्रदूषण को लेकर हमेशा से जागरूक रही हैं और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदूषण से निपटने का प्रयास करती हैं।

एफआईए इन्फ्रास्ट्रक्चर पैनल को चेयरपर्सन एसएस बांगा ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पेड़ों की पत्तियों पर जमी धूल और मिट्टी ऑक्सीजन निकलने में बाधा डालती है, जिससे वातावरण शुद्ध नहीं हो पाता और एक्यूआई का स्तर बढ़ता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।

प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से पिछले दो वर्षों से फायर एक्सटिंग्यूशर में जमा पानी से पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस साल भी यह प्रयास जारी रहेगा। इस गतिविधि से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि पेड़ों की सिंचाई और फायर सिस्टम की टेस्टिंग भी होगी।

एफआई के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी कर्नल (रिटायर्ड) पीके शर्मा ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में फरीदाबाद स्थित एफआईए व उसके मेम्बर्स विक्टोरा इंडस्ट्रीज, विक्टोरा ऑटो, शिवालिक प्रिंट, विकास ग्रुप, हिंदुस्तान सिरिंजस, इंडिकेशन इंस्ट्रूमेंट्स और हाईफिट इंजीनियर्स, पी इम्प्रो एक्सपोट्र्स सहित कई औद्योगिक इकाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Advertisement