मदवि में इंडक्शन कार्यक्रम का रंगारंग आगाज
रोहतक, 9 अगस्त (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए आयोजित चार दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का बुधवार को रंगारंग आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में पारंपरिक दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना-जयति जयति मां सरस्वती की मधुर प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के स्वागत में गीत- आओ साथियों ऋषिकुल में प्रस्तुत किया। मदवि की ओर से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम ने शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गायक कुमार विशु तथा नवोदित गायिका स्वरांशी ने गीतों की सुंदर महफिल सजाकर उपस्थित जन को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ. सौरभ वर्मा ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपने संबोधन में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का भारत आत्म निर्भर भारत बन कर उभर रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएलसी सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान ने कहा कि पूरे मनोयोग से अपना जीवन लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करें। इससे पूर्व मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों से संचार कौशल, सॉफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल्स विकसित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने 1976 से 2023 तक की विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा को प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार जताया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने दिया तथा समन्वयन और संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। आभार प्रदर्शन डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने किया।
निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल तथा उपनिदेशक डा. सौरभ कांत ने करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट संबंधित प्रस्तुति दी। गीत-संगीत के खूबसूरत समागम ने इंडक्शन प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।