मदवि में अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 4 नवंबर
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के 42वें अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 2023 का शुभारंभ आज टैगोर सभागार में हुआ। सुरीले गीत-भजन-गजल, भाव प्रवण शास्त्रीय नृत्य, सृजनात्मक काव्य अभिव्यक्ति, समूह नृत्य की झनकार, ललित कला की रचनाशीलता, शास्त्रीय संगीत की बहार आज युवा महोत्सव में देखने को मिली।
इस तीन दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक महाकुंभ के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि मदवि निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नूतन प्रावधानों के तहत समग्र शिक्षा ग्रहण कर अपने व्यक्तित्व विकास का रास्ता प्रशस्त करना होगा। मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि भविष्य में एनईपी 2020 के प्रावधानों की अनुपालना करते हुए अगले वर्ष से पाठ्येतर गतिविधियों (एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज) में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त क्रेडिट प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने किया। मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी ने किया।
उद्घाटन सत्र में एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर तथा डॉ ज्योति शरण बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ. धीरज खुराना को उत्तराखंड में मिला ओवरऑल बेस्ट काउंसलर का अवार्ड
हरियाणा यूथ रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में मदवि के वाईआरसी काउंसलर डा. धीरज खुराना को ओवरऑल बेस्ट काउंसलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि इस राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में एमडीयू वाईआरसी के वालंटियर लक्की ने स्टार खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतीक मलिक को बेस्ट रेड क्रॉस कोआर्डिनेट के सम्मान से नवाजा गया। वालंटियर सागर ने इस शिविर में एकल नृत्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया।