ग्रीन पार्क में बन रही दुकानों के निर्माण को कॉलोनी वासियों ने रुकवाया
यमुनानगर, 9 जुलाई (हप्र)
रिहायशी कॉलोनी ग्रीन पार्क में दुकानों का निर्माण करवाये जाने से खफा लोगों ने एकत्रित होकर जहां निर्माण कार्य बंद करवाया, वहीं निगम आयुक्त को भी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। निगम आयुक्त ने आश्वासन दिलाया कि इस कार्य को नहीं होने दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रामपुरा सरकारी स्कूल के पीछे टी-पॉइंट पर किसी बिल्डर द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसका पता चलते ही ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी वार्ड की पार्षदा भावना बिट्टू के निवास स्थान पर रात्रि ही पहुंच गए। पार्षदा भावना बिट्टू व उनके पति पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने कहा कि रिहायशी इलाके में दुकानों का निर्माण नहीं हो सकता। उन्होंने तुरंत निगम को इस मामले से अवगत करवाया और तुरंत कार्रवाई की मांग की ।
निगम अधिकारियों ने सुबह मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया, जिसके चलते कॉलोनी वासी आज सुबह से ही निर्माण स्थल पर एकत्रित होना आरंभ हो गए थे। निर्माण कार्य करने जैसे ही लेबर आई लोगों ने काम बंद करवा दिया। इस दौरान मौके पर पवन बिट्टू भी पहुंच गए। बाद में नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी निर्माण कार्य को गलत ठहराते हुए काम बंद करने के निर्देश दिए। बाद में ग्रीन पार्क निवासी पवन बिट्टू के नेतृत्व में निगम आयुक्त को मिले और उन्हें शिकायत पत्र देकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की।