For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिपाल सूबेदार के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने किया प्रदर्शन

10:37 AM Dec 29, 2023 IST
महिपाल सूबेदार के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने किया प्रदर्शन
पानीपत की देशराज कालोनी में श्मशान वाले रास्ते पर प्रदर्शन करते महिपाल सूबेदार व स्थानीय लोग। -निस
Advertisement

पानीपत, 28 दिसंबर (निस)
पानीपत ग्रामीण हलके की देशराज कालोनी में बनियों वाले श्मशान के पास स्थानीय कालोनीवासियों ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। महिपाल सूबेदार ने कहा कि बार-बार धरना प्रदर्शन करने के बाद बनियों वाले श्मशान वाले रास्ते को बनाया जा रहा है लेकिन इसमें अभी तक न तो पानी की पाइपलाइन डाली गई है और न ही सीवर के कनेक्शन दिए गए हैं। सड़क बनने के बाद इसे पाइप लाइन व सीवर के कनेक्शन डालने के लिये फिर से उखाड़ दिया जाएगा। इसलिये जब सड़क को बनाया जा रहा है तो पहले से ही सारे काम क्यों नहीं किये जा रहे है। महिपाल ने कहा कि इसी को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में ओर भी मुख्य रास्तों व गलियों को उखाड़ा हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरी नगर में रामस्वरूप चौक से 33 फुटा रोड को आधा बनाया गया है और आधा बनाना बाकी है, जबकि जो आधा बनाया गया है उसमें न तो सीवर के और न ही पानी के कनेक्शन दिए गए है। हरि नगर व सैनी कॉलोनियों की बहुत सी गालियां उखड़ी पड़ी है। इस अवसर पर जीत सूबेदार प्रजापत, पूर्ण प्रजापत, चंद्र प्रजापत, मनोज लाल, शमशेर वाल्मीकि, बिसंबर गुर्जर, चंद्र श्याम शर्मा, रामकुमार कोरी, टिंकू जोगी, सुधीर शर्मा, बृजमोहन मितल, बिजेंद्र कश्यप, कासिम खान, ईश्वर पूनिया व बलवान शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement