पानी की समस्या को लेकर कालोनीवासियों ने लगाया जाम
रोहतक, 14 जनवरी (निस)
शहर के शिव पार्वर्ती चौक पर रैनकपुरा के लोगों ने पीने के पानी को लेकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शनकारी सड़क पर डटे रहें और बाद में पुलिस ने मौके पर पहंुचकर जाम खुलवाया। लोगों का कहना था कि पुरानी पाईप लाइन होने के कारण कालोनी में सप्लाई की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती है और उन्हें रोजना पानी टेंकर मंगवाने पड़ते है। पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को चक्कर लगा चुके है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मंगलवार दोपहर को काफी संख्या में रैनकपुरा के लोग शिव पार्वर्ती चौक पर पहंुचे और जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि कॉलोनी में पीने के पानी की बहुत समस्याएं चल रही है, पब्लिक हेल्थ रोहतक से प्रतिदिन दो-तीन पीने के पानी के टैंकर सप्लाई किए जाते हैं, लेकिन उस पानी की पूर्ति नहीं हो पाती। इसके अलावा डायरी मोहल्ला रोहतक में पानी के पीने की बूस्टर है जिसकी 2 इंच पाइप लाइन 2002 में बिछाई गई थी। जनसंख्या बढ़ने से उपरोक्त पूरे एरिया पानी की सप्लाई नहीं हो पाती। जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है। इसी बीच जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।