मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वडोदरा में PM मोदी के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार, पुष्पवर्षा की

12:11 PM May 26, 2025 IST
पीएम मोदी के रोड शो में पुष्पवर्षा करते लोग। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @narendramodi

नई दिल्ली, 26 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

PM Modi Vadodara Road Show: भारतीय सेना की वीर अधिकारी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मीडिया समन्वय की अगुआई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार आज वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल हुआ। सेना से गहरा नाता रखने वाले इस परिवार ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर से 1999 में जुड़ी थीं। वर्ष 2016 में वे बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनी थीं। अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रभावशाली मीडिया प्रबंधन के लिए उनकी सराहना की जा रही है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में भारत की राष्ट्रीय प्रतिक्रिया थी।

Advertisement

वडोदरा की सड़कों पर कर्नल कुरैशी की बहन श्याना सुनेसरा और उनके भाई संजय कुरैशी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम मोदी को देख कर खुशी जताई और कहा कि पूरा माहौल गौरवपूर्ण और उत्साहजनक है।

भाई संजय कुरैशी ने कहा, “आज के रोड शो में भीड़ जबरदस्त थी। हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने हमें बधाई दी। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”

बहन श्याना सुनेसरा ने कहा, “इस ऑपरेशन का नेतृत्व दो महिलाओं ने किया और वह भी बिना किसी हताहत के। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मेरी बहन उनमें से एक थीं। देश में डर का माहौल नहीं था, यह सब कुछ अलग अनुभव रहा। पीएम मोदी को देखकर मन भावुक हो गया।”

इस दौरान वडोदरा की सड़कों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कई पोस्टर भी लगाए गए थे। अफ्रीकी देशों के कई छात्र भी रोड शो देखने पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो और विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ, वे दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकोमोटिव निर्माण इकाई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। भुज में वे 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisement
Tags :
Colonel Sofia QureshiHindi NewsIndian PoliticsNarendra ModiOperation SindoorPM Modi Vadodara roadshowआपरेशन सिंदूरकर्नल सोफिया कुरैसीनरेंद्र मोदीपीएम मोदी वडोदरा रोड शोभारतीय राजनीतिहिंदी समाचार