मनाना फ्लाईओवर पर तेल टैंकर व ट्रैक्टर लदे ट्राले में भिड़ंत
समालखा, 31 दिसंबर (निस)
साल के आखिरी दिन समालखा में नेशनल हाईवे पर सुबह-सवेरे हुए दो अलग-अलग हादसो में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पानीपत शवगृह मे रखवा दिए।
पहला हादसा नेशनल हाइवे पर सिविल अस्पताल के सामने मनाना फ्लाईओवर पर हुआ,जहां एक तेल टैंकर व सोनालिका ट्रेक्टरों से लदे ट्राले में हुई जोरदार भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुआ सड़क हादसा इतना भंयकर था कि भिड़ंत के बाद तेल टैंकर फ्लाईओवर की दीवार से नीचे लटक गया। गनीमत रही कि टैंकर नीचे नहीं गिरा वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसा तेल टैंकर चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ।
समालखा ट्रेफिक इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 3 बजकर 28 मिनट पर हादसे की सूचना मिली। टक्कर लगने से तेल टैंकर फ्लाईओवर की दीवार पर लटक गया तथा फ्लाईओवर की दीवार पर लटके टैंकर के चालक ने नीचे छलांग लगा दी, जिससे वह नीचे सड़क पर सिर के बल गिर कर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया। हादसे में मरे चालक की पहचान पटियाला (पंजाब) थाना के गांव मोहब्बत पुर निवासी सुरजीत के रूप मे हुई है, जो होशियारपुर से सोनालिका ट्रेक्टर लाद कर यूपी के आगरा जा रहा था। पुलिस ने मृतक चालक के भाई गुरजंट सिंह के बयान पर टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। दूसरा हादसा जीटी रोड पर गांव करहंस के पास हुआ, जिसमें एक बाइक की टक्कर लगने से पैदल सवार युवक की मौत हो गई। करहंस निवासी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह अपने भाई अक्षय के साथ सुबह 2 बजे सवारी न मिलने से पैदल समालखा से अपने गांव करहंस जा रहे थे कि गांव से कुछ दूर रजबाहे के पास सामने से लापरवाही से आ रहे एक बाइक सवार ने भाई अक्षय को सीधी टक्कर मारी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए समालखा अस्पताल से पीजीआई खानपुर रैफर किया गया, जहां रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।