मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इच्छा के अनुसार ट्रांसफर को कॉलेजियम ने नकारा, हाईकोर्ट के 3 जज बदले

08:00 AM Jul 16, 2023 IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक जज सहित 3 जजों का शनिवार को स्थानांतरण किया गया है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा उनकी इच्छानुरूप स्थानांतरण के अनुरोध को अस्वीकार करने के कई दिन बाद उठाया गया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह का तबादला केरल हाईकोर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज बजाज को इलाहाबाद हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस गौरांग कांत को कलकत्ता हाईकोर्ट स्थानांतरित किया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 12 जुलाई को 3 जजों के उनकी इच्छा के अनुरूप स्थानांतरित करने के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए उनके स्थानांतरण की अपनी सिफारिश दोहराई थी। कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज बजाज को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की अपनी सिफारिश पर कायम रहने का संकल्प लिया। जस्टिस बजाज ने उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बने रहने की अनुमति देने के लिए एक अभ्यावेदन प्रस्तुत किया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अनुसारइच्छाकॉलेजियमट्रांसफर,नकाराहाईकोर्ट