आईजीयू में युवा महोत्सव के सहयोगी सम्मानित
रेवाड़ी, 28 नवंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में आयोजित युवा महोत्सव हिंडोला 4.0 के सफल आयोजन के लिए बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने युवा महोत्सव में विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए गठित सभी समितियों के संयोजकों एवं सदस्यों, इलेक्ट्रीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारियों एवं सभी स्वयंसेवकों को प्रशंसापत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने कहा कि सभी कर्मचारियों का परस्पर समान सहयोग रहा, तभी युवा महोत्सव का सफल आयोजन हो पाया। उन्होंने भविष्य में भी सभी से आपस में मिलजुल कर कार्य को करने का आह्वान किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने भी सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। निदेशक छात्र युवा कल्याण डॉ. रविंद्र ने सभी कर्मचारियों को निरंतर कड़ी मेहनत के साथ सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी ने भी सभी को बधाई दी।