मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोल्डप्ले का इंडिया टूर : बतौर सरप्राइज गेस्ट जसलीन रॉयल की एंट्री

05:00 PM Dec 18, 2024 IST

मुंबई : गीतकार-संगीतकार और निर्माता जसलीन रॉयल भारत में 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के दौरान आइकोनिक ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के साथ सरप्राइज गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस संबंध में टीम की ओर से दावा किया गया कि जसलीन रॉयल कॉन्सर्ट में एक नया और डायनामिक अंश लेकर आएंगे। ‘खो गए हम कहां’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘हीरिए’, ‘रांझा’ और ‘साहिबा’ जैसे उनके हालिया हिट सॉन्ग्स को इसमें शामिल किया जा सकता है। बताया गया कि कोल्डप्ले में वह अपना विशेष परफॉर्मेंश देंगे। यह इवेंट भारत में 18, 19, 21 जनवरी 2025 को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में आयोजित होगा। साथ ही 25 और 26 जनवरी 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में एक ग्रैंड म्यूजिकल कॉन्सर्ट के रूप में होगा। इस बारे में जसलीन रॉयल ने कहा, 'मुझे कोल्डप्ले के साथ स्टेज शेयर करने के लिए रोमांचित और सम्मानित अनुभव हो रहा है।' उन्होंने कहा 'उनका म्यूजिक मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहा है।'

Advertisement

Advertisement