For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिछले 11 साल में 125 प्रतिशत बढ़ा कॉफी निर्यात

08:45 AM Jun 23, 2025 IST
पिछले 11 साल में 125 प्रतिशत बढ़ा कॉफी निर्यात
Advertisement

बेंगलुरू, 22 जून (एजेंसी)
भारतीय कॉफी बोर्ड द्वारा उठाए गए कई कदमों के कारण पिछले 11 वर्षों में देश का कॉफी निर्यात लगभग 125 प्रतिशत बढ़कर 1.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में निर्यात 80 करोड़ डॉलर से अधिक था। यह 2023-24 में 1.28 अरब डॉलर और 2022-23 में 1.14 अरब डॉलर रहा। देश के कॉफी निर्यात के लिए यूरोप शीर्ष गंतव्य बना हुआ है। भारत से कॉफी आयात करने वाले प्रमुख देशों में इटली, जर्मनी, बेल्जियम, पश्चिम एशिया के देश, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कॉफी बोर्ड द्वारा की गई प्रमुख पहल में पंजीकरण-सह-सदस्यता प्रमाणपत्र (आरसीएमसी), निर्यात परमिट, उत्पत्ति प्रमाणपत्र को डिजिटल हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन जारी करना, निर्यातकों के साथ नियमित बातचीत करना शामिल है। सरकार मूल्यवर्धित कॉफी उत्पादों के निर्यात के लिए तीन रुपये प्रति किलोग्राम प्रदान करती है। मूल्य संवर्धन के लिए बोर्ड व्यक्तियों, स्वयं सहायता समूहों और उत्पादकों को सहायता प्रदान करता है। यह पिसाई और पैकेजिंग आदि मशीनरी की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत प्रदान करता है, जिसकी अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement