पश्चिमी दिल्ली से 2,000 करोड़ की कोकीन बरामद
नयी दिल्ली, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की है जो एक सप्ताह में बरामद की गई मादक पदार्थों की दूसरी खेप है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार शाम को बताया कि इससे पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 562 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए थे और हाल में बरामद कोकीन का संबंध भी महिपालपुर से जब्त मादक पदार्थों से होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में छापे मारे जा रहे हैं।
5,500 करोड़ के मादक पदार्थ की जब्ती में एक और काबू
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय राजधानी में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ जब्ती मामले में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हापुड़ के निवासी अखलाक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।