For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर में घुसा कोबरा

10:20 AM Oct 16, 2023 IST
घर में घुसा कोबरा
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

गांव बनमंदौरी के एक मकान के टॉयलेट में एक कोबरा घुस आया। सांप टॉयलेट सीट के टैंक के पीछे छिपा रहा। कोबरा की फुंकार सुनने पर स्नेकमैन को बुलाया गया, जिसके बाद सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार बनमंदौरी में ग्रामीण भूप सिंह के घर में टॉयलेट में कोबरा सांप घुस आया। स्नेकमैन पवन जोगपाल जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाल लिया। बाद में जब उसे खुले स्थान पर छोड़ा जाने लगा तो फन फैलाए सांप ने पवन को कई दफा डसने का भी प्रयास किया। पवन ने बताया कि कोबरा सांप काफी गुस्सैल माने जाते हैं, खुद को खतरा भांप कर वह प्रतिक्रिया करते हैं और कपड़े में बंद होने के कारण सांप काफी उग्र हो गया होगा, इसलिए उसने निकलते ही डसने का प्रयास किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement