मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नक्सलियों से मुठभेड़ में ‘कोबरा कमांडो’ शहीद

07:14 AM May 23, 2025 IST

रायपुर, 22 मई (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को माओवाद विरोधी अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक ‘कोबरा कमांडो’ शहीद हो गया जबकि एक नक्सली भी मारा गया। उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के तुमरेल इलाके में सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाई की 210वीं बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के नेतृत्व में अभियान जारी है।
घायलों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र उनका मुख्य कार्यक्षेत्र बना हुआ है। बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर जंगलों में छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव और उनके शीर्ष कमांडर नंबाला केशव राव (70) उर्फ ​​बसवराजू सहित कम से कम 27 नक्सली मारे गए।

Advertisement

Advertisement