गुजरात में तटरक्षक का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत
गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार को भारतीय तटरक्षक का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हादसे में कमांडेंट सौरभ, डिप्टी कमांडेंट एसके यादव और नाविक मनोज प्रधान की मृत्यु हो गयी।
हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे हुआ। पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जडेजा ने बताया कि हवाई अड्डे पर उतरते वक्त हेलीकॉप्टर रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गयी। घटना के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह एएलएच एमके-तीन हेलीकॉप्टर, दो पायलट और चालक दल के एक सदस्य (एयरक्रू डाइवर) के साथ नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। घटना के कारणों की जांच बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के माध्यम से की जा रही है।
गौर हो कि करीब चार महीने पहले भी ऐसा हादसा हुआ था। तटरक्षक का एएलएच एमके-तीन हेलीकॉप्टर दो सितंबर, 2024 को पोरबंदर के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गयी थी। स्वदेशी रूप से तैयार हल्की श्रेणी का उन्नत हेलीकॉप्टर (एएलएच-ध्रुव) 5.5 टन भार वर्ग में एक ट्विन इंजन, मल्टी-रोल, मल्टी-मिशन नयी पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा अब तक 340 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जा चुका है।