For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

घोटालों की सरताज है गठबंधन सरकार : हुड्डा

07:45 AM Feb 06, 2024 IST
घोटालों की सरताज है गठबंधन सरकार   हुड्डा
भिवानी में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजबीर फरटिया के निवास पर पत्रकारों से बात करते भूपेंद्र हुड्ड। -हप्र
Advertisement

अजय मल्होत्रा/हप्र
भिवानी, 5 फरवरी
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सहकारिता विभाग में उजागर हुए घोटाले पर कहा कि भाजपा और जजपा सरकार घोटालों की सरताज है। गठबंधन सरकार घोटालेबाजों के अभिभावक की तरह काम कर रही है।
हुड्डा सोमवार को लोहारू में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर फरटिया की बेटी के विवाह समारोह में भाग लेने आए थे।
पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही एफपीओ घोटाला सामने आया था। अब दूसरा घोटाला सामने आ गया। अगर मामले की निष्पक्षता से जांच हो तो यह 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला साबित होगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में हुए घोटालों की लिस्ट लंबी है। इनमें से कई घोटालों की तो कभी न खत्म होने वाली जांच चल रही है। कई घोटालों का खुलासा खुद कैग ने किया है और कई घोटाले ऐसे हैं, जिनके आरोप विपक्ष में रहते हुए खुद जजपा ने सरकार पर लगाए थे। पिछले 9 साल में सहकारिता और एफपीओ घोटाले से पहले इस सरकार में जमीन घोटाला, आयुषमान घोटाला, एचएसएससी भर्ती, एचपीएसी भर्ती, पेपर लीक, कैश फॉर जॉब, डाडम खनन, यमुना खनन, धान खरीद, फसल बीमा घोटाला, राशन आवंटन, सफाई कॉनट्रेक्ट, नगर निगम ठेके, अमृत योजना, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, शुगर मिल, एचटेट, गरीब बच्चों की छात्रवृति, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद जैसे अनगिनत घोटाले हो चुके हैं।
कोरोना काल में इस सरकार के दौरान शराब, जहरीली शराब, मेडिकल सामान खरीद और रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दिया गया। इस मौके पर राजबीर फरटीया ने कहा कि प्रदेश की जनता भजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। आने वाले समय में प्रदेश में बदलाव होगा कांग्रेस की
सरकार बनेगी और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री होंगे।
इस दौरान विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक कर्ण सिंह दलाल, पूर्व विधायक डॉ. शंकर भारद्वाज, सतप्रकाश सांगवान, संदीप तंवर, प्रदीप गुलिया, अजय वैद, प्रेमवती गोयत, संदीप खरकिया व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×