गठबंधन सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम
करनाल, 2 मार्च (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिरलोचन सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की गठबंधन सरकार के डबल इंजन ने युवाओं को बेरोजगारों की कतार में खड़ा कर दिया और उन्हें रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। पानीपत कोर्ट की चपरासी भर्ती हो या यमुनानगर में चपरासी भर्ती या फिर युद्ध क्षेत्र इजराइल के लिए मजदूरों की मांग हो, प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की कतार हर जगह देखने को मिल जाएगी। इस बार ये नजारा अम्बाला कोर्ट में देखने को मिला। यहां चपरासी के 12 पदों के लिए 9000 अभ्यर्थी थे। तिरलोचन सिंह ने कहा कि बेरोजगारों की इस भीड़ में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और एमएससी से लेकर एमटेक पास नौजवान भी मौजूद थे। युवा सफाई कर्मी तक बनने को तैयार हैं। सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं लेकिन उन पर पक्की भर्तियां नहीं की जा रहीं। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि कौशल निगम के जरिए हो रही कच्ची भर्तियां भी ऐसा ही दलदल हैं। कौशल निगम की पूरी पॉलिसी में रोजगार या नौकरी जैसे किसी भी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसमें न तो युवाओं को पूरी मजदूरी मिलेगी और न काम की गारंटी। बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के किसी भी पल कौशल निगम के मजदूर को काम से बाहर किया जा सकता है। युवाओं का शोषण करने वाली ऐसी नीति पर शर्मिंदा होने की बजाय सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को इस शोषण व शर्मिंदगी से छुटकारा दिलाया जाएगा और योग्यता के अनुसार खाली पदों पर पक्का भर्तियां की जाएंगी।