मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कोच का बेटा नहर में डूबा, नहीं मिला कोई सुराग, रेसक्यू जारी

01:36 PM Jun 07, 2023 IST
Advertisement

रोहतक, 6 जून (निस)

झज्जर रोड स्थित गांव मायना के पास नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक पानी के तेज बहाव में डूब गया। इस दौरान परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेसक्यू अभियान शुरू किया, लेकिन युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार दोपहर को अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ का बेटा अंगद अपने दोस्त के साथ झज्जर रोड स्थित गांव मायना के पास नहर में नहाने के लिए गया था, लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण वह डूब गया। घटना का पता लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना शिवाजी कालोनी थाना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अंगद की तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं जयहिंद सेना प्रमुख नवीन भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

Advertisement

नहरों में स्नान करने व कपड़े धोने पर प्रतिबंध

जिलाधीश अजय कुमार ने अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जेएलएन नहर, यमुना नहर तथा जिले से गुजरने वाली अन्य नहरों में नहाने व कपड़े धोने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। संबंधित एसएचओ प्रवर्तन अधिकारी होंगे तथा वाईडब्ल्यूएस सर्कल रोहतक के संबंधित कार्यकारी अभियंता इन आदेश की पालना में उनकी मदद करेंगे।

Advertisement
Advertisement