कोच ने की छात्र से अश्लील हरकत
06:37 AM Sep 09, 2021 IST
पिंजौर, 8 सितंबर (निस)
Advertisement
कालका के फुटबाल कोच पर एक निजी स्कूल के 12-वर्षीय छात्र के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में कालका पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर कोच के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस को रैफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार कालका से फुटबाल टूर्नामेंट खेलने के लिए स्कूल की टीम शाहबाद मारंकडा गई थी और वहां एक प्राइवेट स्कूल में ठहरी थी। पीड़ित छात्र ने घर आकर परिजनों और पुलिस को दिये बयानों में बताया कि गत सोमवार रात को कोच ने छात्र को उसके साथ कमरे में सोने को कहा। सोने के बाद कोच ने गलत हरकत करने लगा तो छात्र ने एतराज जताया और अपना हाथ छुड़वाकर वापिस अपने कमरे में आकर सो गया। छात्र ने
Advertisement
आरोप लगाया कि सुबह कोच ने उसे गेम से निकालने की धमकी भी दी थी।
Advertisement