मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Coach Accused of Assault अंतर्राष्ट्रीय नाबालिग महिला बॉक्सर के साथ गलत हरकत का आरोप, महिला कोच पर केस दर्ज

03:48 PM Jul 01, 2025 IST

अनिल शर्मा
रोहतक, 1 जुलाई
रोहतक स्थित एक बॉक्सिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग महिला बॉक्सर ने अपनी महिला कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आयरलैंड टूर के दौरान कोच ने उसके साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर उसके चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इतना ही नहीं, बॉक्सर ने यह भी आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई।

Advertisement

पीड़िता की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कोच के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित कोच हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है।

शिकायत के अनुसार, मार्च में जब भारतीय बॉक्सिंग टीम आयरलैंड दौरे पर गई थी, तभी यह घटना हुई। पीड़िता के अनुसार, उस समय वह स्थिति को ठीक से नहीं समझ पाई, लेकिन बाद में जब उसने इसका विरोध किया तो कोच ने उसे अपमानित किया और शारीरिक हिंसा भी की। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग बॉक्सर के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में कोच से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन अब तक उनका पक्ष सामने नहीं आया है।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement