KMP एक्सप्रेसवे पर CNG कार में लगी आग, केमिकल इंजीनियर की मौत, तीन झुलसे
हथीन, 15 फरवरी (निस)
CNG car fire: केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट कार में आग लगने से कैमिकल इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी मनीष ने बताया कि वह अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे में स्थित एक पेंट निर्माण कंपनी में कार्यरत हैं। शुक्रवार को कंपनी के 11 कर्मचारी दो गाड़ियों (अर्टिगा और स्विफ्ट) में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने बुलंदशहर गए थे।
शनिवार तड़के करीब 3 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी गांव मंडकौला के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे के दौरान कार में सवार तीन लोग तुरंत बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति की सीट बेल्ट फंस गई, जिससे वह कार से बाहर नहीं निकल सका और जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव कंजुआ निवासी पार्थ राजपूत (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भिवाड़ी स्थित पेंट कंपनी में केमिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे।
इस हादसे में मुरादाबाद निवासी प्रिंस, फरीदाबाद निवासी जितेंद्र सिंह और अलवर निवासी मनीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हथीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
फिलहाल, मृतक का शव मोर्चरी में रखा गया है और परिजनों की ओर से पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।