For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM's Visit Today : डीडीपीओ काे छाेड़कर रोहतक पंचायत विभाग के 6 मुख्य पद खाली

04:45 AM Jan 03, 2025 IST
cm s visit today    डीडीपीओ काे छाेड़कर  रोहतक पंचायत विभाग के 6 मुख्य पद खाली
CM's Visit Today-file
Advertisement

राेहतक, 2 दिसंबर (हप्र): रोहतक जिले में (CM's Visit Today) विकास एवं पंचायत विभाग के सभी मुख्य पद खाली पड़े हैं। सिर्फ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के भरोसे ही अन्य ब्लॉक का भी काम चलाया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्याें पर ब्रेक लग गए हैं और गांवों में कहीं जलभराव तो कहीं टूटी गलियों के कारण आम जन को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Advertisement

दबी जुबान में तो अब सरपंच भी कहने लगे हैं कि चुनाव में सत्ता पक्ष का सहयोग न करने का ही नतीजा है कि रोहतक जिले के सभी गांवों को भुगतना पड़ रहा है। न तो ब्लॉक में बीडीपीओ तैनात है और न ही जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी। सभी तैनात अधिकारियों को दूसरे जिलों में भेज दिया गया है, जबकि उनकी जगह किसी अन्य को तैनात ही नहीं किया गया है। सरकार का यह कैसा प्रशासनिक प्रबंधन है कि एक जिले को इस तरह से बिना अधिकारी तैनात किए छोड़ दिया जाए।

CM's Visit Today : विशेष मीटिंग करने का एजेंडा भी तैयार

विभाग में चंडीगढ़ के अधिकारिक सूत्रों की मानें ताे अब मुख्यमंत्री की ओर से इस मामले में विशेष मीटिंग करने का एजेंडा भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ रोहतक जिले के पंचायत विभाग के छह मुख्य पदों पर तैनाती करने को लेकर विशेष बैठक की जाएगी। यह पहली बार होगा, जब एक जिले के लिए इस तरह से खास एजेंडा बनाया जा रहा है, जिसमें नियुक्ति को लेकर मंथन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि डीसी और एसपी की तैनाती भी विशेष मंथन के बाद ही की गई थी।

Advertisement

अब शुक्रवार को सीएम नायब सिंह सैनी भी रोहतक मेें पहुंच रहे हैं। ऐसे में मामले में संज्ञान लिया जा सकता है, चूंकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर भी नियुक्ति करने में भी अधिकारियों को जाेर-आजमाइश करनी पड़ रही है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने विधेयक पारित कर दी सुरक्षित रोजगार की गारंटी: रविंद्र छिल्लर

CM's Visit Today- ये मुख्य पद हैं खाली

जिला परिषद में तैनात रही मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल को हिसार नगर निगम में ज्वाइंट कमीश्नर के पद पद पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा डिप्टी सीईओ का पद खाली है, इसे स्वयं डीडीपीओ राजपाल चहल संभाल रहे हैं। इसके अलावा बीडीपीओ रोहतक का चार्ज भी डीडीपीओ के ही पास है। बीडीपीओ करतार सिंह पारिवारिक परेशानी के कारण अवकाश पर बताए जा रहे हैं। वहीं महम, सांपला और लाखनमाजरा के बीडीपीओ का पद भी खाली है।

मुख्यमंत्री 25 को हिसार में, भाजपा नेताओं ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

Advertisement
Tags :
Advertisement