मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह हिंसा पर सीएम का बयान गैर जिम्मेदाराना : अनुराग ढांडा

08:03 AM Aug 04, 2023 IST
रोहतक में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा। -निस

रोहतक, 3 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश बेहद गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। हरियाणा में कभी भी सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण नहीं बिगड़ा, लेकिन जिस तरह की घटना नूंह और कई जिलों में हुई, उससे ये लगता है कि कहीं ये कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने जब सीएम पद की शपथ ली थी तो उन्होंने हरियाणा के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया था, लेकिन आज संविधान की शपथ लेने वाले सीएम खट्टर कहते हैं कि वो हर नागरिक की सुरक्षा नहीं कर सकते। सीएम खट्टर का ये बयान उनके पद की प्रतिष्ठा के खिलाफ और बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। आप पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि यात्रा आयोजकों ने सही जानकारी नहीं दी जबकि यात्रा को गुड़गांव के भाजपा जिला अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं। उनके द्वारा सही जानकारी क्यों नहीं दी गई। उन्होंने इस हिंसा में मारे गए होमगार्ड के मुआवजे को नाकाफी बताया और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में शहीद हुए दोनों होमगार्ड के लिए एक करोड़ मुआवजे की मांग की।
इस मौके पर यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, यूथ विंग प्रदेश सचिव मोना सिवाच, प्रदेश सह सचिव जगवीर हुड्डा, साहिल मग्गू, दुष्यंत रंगा, सनी खगनवाल, सतीश खगनवाल, कारण सिंह धनखड़, डेविड, भूषण वाधवा और राम प्रकाश सूतवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement