सीएम के ओएसडी पहुंचे ग्रामीणों के बीच, योजनाओं पर लिया फीडबैक
रोहतक, 9 सितंबर (निस)
गढ़ी सांपला किलोई में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर वास्तविकता जानने के लिए शनिवार को सीएम के ओएसडी वीरेंद्र सिंह ने मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की और विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कई गांवों के लोगों से मुलाकात की और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के संबंध में फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने अधिकारी फील्ड में उतारे हैं। रोहतक एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के इंचार्ज सीएम के ओएसडी वीरेंद्र सिंह सिंह ने सांपला में चारों मंडल अध्यक्षों के साथ बंद कमरे में बैठक की।
उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और अधिकारियों की कार्यशैली के बारे में पता किया। वीरेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण के लिए कुछ लाभार्थियों से सीधे संवाद किया और जानकारी हासिल की कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो रहा है या नहीं। ओएसडी वीरेंद्र सिंह ने हसनगढ़, भैसरू कलां नयाबांस, सांपला और कुछ अन्य गांवों के ग्रामीणों से भी बात की। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बिजली व पानी संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। ओएसडी ने समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का भी आश्वासन दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राशन कार्ड और प्रॉपर्टी आईडी को लेकर लोगों की दिक्कतें सामने आई हैं, इस बारे में अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। बैठक में सांपला मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कौशिक, किलोई मंडल अध्यक्ष रवि हुड्डा, सांघी मंडल अध्यक्ष सोनू दलाल, जसिया मंडल अध्यक्ष सतीश मुदगिल, सांपला मंडल महामंत्री पवन खत्री सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हर क्षेत्र का करेंगे दौरा
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम न केवल जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट लेंगे, बल्कि हर क्षेत्र का दौरा कर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर वास्तविकता जानेंगे, ऐसे वर्ग और लोगों के बीच में जाएंगे, जिनके कल्याण के लिए यह योजनाएं बनाई गई हैं, उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें प्रदेश सरकार की संबंधित योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। अगर वे लोग लाभ से वंचित हैं तो मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।