मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम सुशासन सहयोगी कार्यक्रम कल, मनोहर होंगे मुख्यातिथि

08:10 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) कार्यक्रम के 8 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 जुलाई को एक विशेष समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में किया जाएगा। इसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डॉ़ अमित अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि समारोह में 22 मौजूदा सहयोगी, पूर्व वर्षों के सहयोगी, उनके माता-पिता और वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस मौके पर सुशासन सहयोगी कार्यक्रम की 8 वर्षों की सफलता पर आधारित एक फिल्म और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा। डॉ़ अग्रवाल ने बताया कि 2016 में हरियाणा में शुरू किया गया मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम देश में सबसे लंबे समय तक चलने वाला जिला फेलोशिप कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य युवा पेशेवरों को शासन में सहयोगी के रूप में शामिल करके शासन और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करना है ताकि नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement