For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम का काफिला रुकवा, ग्रामीणों ने रखी सड़क बनाने की मांग

10:17 AM May 15, 2024 IST
सीएम का काफिला रुकवा  ग्रामीणों ने रखी सड़क बनाने की मांग
हिसार में मंगलवार को मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क को बनाने की मांग रखते समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली व ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

हिसार, 14 मई (हप्र)
हिसार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से हिसार आते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का काफिला जब तलवंडी राणा दिल्ली रोड बाईपास पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग व समस्या रखने के लिए उनके काफिले को रुकवाया। मुख्यमंत्री भी बेझिझक ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओपी कोहली ने सीएम के साथ सड़क संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने सीएम को बताया कि सरकार ने 2.2 कि.मी. की सड़क तो बनाकर दे दी है, लेकिन आगे की 2.3 किमी. की सड़क बनना अभी बाकी है। यह सड़क बन जाने के बाद ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसलिए हम सब ग्रामीणों का अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमें यह 2.3 किमी की बाकी बची सड़क भी बनाकर दी जाए ताकि हमारी समस्या का स्थायी समाधान हो जाए।
उन्होंने सीएम को बताया कि सरकारी विभाग की ओर से 2.2 किमी की जो सड़क बनाकर दी गई है, उसमें 16 मरले की डीसीएम मिल की जमीन आने से अड़चन पैदा हो गई है। उन्होंने सीएम को साथ चलकर मौके देखने का आग्रह भी किया। इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए जवाब दिया कि मैं यहां खूब घूमा हूं। काफी बार आपके गांव व आस-पास के गांवों में आ चुका हूं, इसलिए मैं हर घर व ग्रामीणों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। आप लोगों की मांग बिल्कुल जायज है। आपको जल्द ही बाकी बचा रोड दे दिया जाएगा, आप निश्चिंत रहे। ग्रामीणों ने सीएम से आग्रह किया कि वे पिछले 461 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इस भीषण गर्मी में भी उन्हें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
यह उनके बच्चों और ग्रामीणों के भविष्य का सवाल है, इसलिए आप चुनाव से पहले इस रोड को बनवाकर ग्रामीणों को दें। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही सड़क संबंधी कार्रवाई शुरू करने की बात कही और हिसार के लिए रवाना हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement