For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Yogi का गैस सिलेंडर की कमी पर मजाकिया अंदाज, कहा- बेलन की मार से बचने के लिए लोग रहते हैं अविवाहित

07:25 PM Mar 12, 2025 IST
cm yogi का गैस सिलेंडर की कमी पर मजाकिया अंदाज  कहा  बेलन की मार से बचने के लिए लोग रहते हैं अविवाहित
Advertisement

लखनऊ, 12 मार्च (भाषा)'

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करने के सिलसिले में सब्सिडी के वितरण के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कुमार खन्ना पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया।

सीएम ने कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा पूर्व में गैस सिलेंडर का कनेक्शन हासिल करने में होने वाली कठिनाइयों का जिक्र किए जाने की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लोग रसोई गैस खत्म होने के नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना चुनते हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अविवाहित 71 वर्षीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली,‘‘‘खन्ना जी यहां बैठे हैं। बेचारे! उन्हें पता था कि अगर त्योहारों के दौरान मेहमान आ गए और गैस सिलेंडर खत्म हो गया, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी। भोजन और त्योहार के व्यंजन कैसे बनेंगे? इसीलिए लोग चिंता में रहते थे। 

पहले, स्थिति ऐसी थी कि गैस कनेक्शन या सिलेंडर मिलना लगभग असंभव था। बहुत से लोग जानते थे कि उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाएगा। इसलिए, कुछ लोगों ने शादी ही नहीं करने का फैसला किया। अपने व्यंग्य को आगे बढ़ाते हुए सीएम ने याद किया कि कैसे गैस सिलेंडर की व्यवस्था करने के लिए बाहर जाने वाले लोगों को या तो राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने पर पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता था या घर पर डांट खानी पड़ती थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप नेता की तरह काम करने और सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे, तो पुलिस आपको डंडों से पीटती थी। अगर ऐसा नहीं होता, तो आपको घर पर डांट पड़ती थी। दोनों से बचने के लिए कुछ लोग अविवाहित ही रहे।

नौ बार विधायक रहे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री खन्ना इस टिप्पणी पर अपनी हंसी रोक नहीं पाए और कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोग भी हंस पड़े। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को सब्सिडी देने की घोषणा की।

Advertisement
Tags :
Advertisement