मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

CM Yogi Janata Darshan: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, मकान और इलाज की व्यवस्था का दिया आश्वासन

12:51 PM Dec 22, 2024 IST

गोरखपुर, (उप्र) 22 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

CM Yogi Janata Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनीं और मदद का आश्वासन दिया।

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना के तहत मकान दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश दिया। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगीं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं।

बयान में कहा गया है कि जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान न होने की बात कही, इसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान की सुविधा दी जाएगी।

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। बयान के अनुसार अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathCM Yogi Janata DarshanCM Yogi promisesDainik Tribune newsGorakhpurlatest newsuttar Pradeshउत्तर-प्रदेशदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूपी न्यूजहिंदी समाचार