For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएम ज्वालामुखी में आज करेंगे 204 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास

07:12 AM Feb 08, 2024 IST
सीएम ज्वालामुखी में आज करेंगे 204 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन  शिलान्यास
Advertisement

धर्मशाला, 7 फरवरी (निस)
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु 8 फरवरी को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 204 करोड़ 77 लाख की विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भी शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आठ फरवरी वीरवार को प्रातः 11.55 बजे लुथान में नौ करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सुखाश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे अंब पठियार में ज्वालामुखी क्षेत्र में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत 27 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई योजना का शिलान्यास, भड़ोली तथा ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 5 करोड़ 90 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नौ नलकूपों के कार्य का शिलान्यास, बानुए-दा-खूह में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×