For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम 7 को करेंगे 29. 53 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शुभारंभ

08:34 AM Mar 05, 2024 IST
सीएम 7 को करेंगे 29  53 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शुभारंभ
Advertisement

यमुनानगर, 4 मार्च (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 मार्च जिला सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 29 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से जिले की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व 2 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सढौरा में लिंक रोड़ मिल्क खास, सालेहपुर, सढौरा टाऊन व ठसका जिसकी लागत करीब 3 करोड़ 74 लाख 99 हजार रुपये, बिलासपुर के गांव भगवानपुर में बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र जिसकी लागत 1 करोड़ 41 लाख 70 हजार रूपये, जगाधरी के झींझरो गांव में तालाब का निर्माण जिसकी लागत 81 लाख 30 हजार रुपये, रादौर के गांव बकाना में 95 लाख 68 हजार की लागत से बनने वाले तालाब कार्य का सुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा सढौरा के नौसेरा गांव में तालाब जिसकी लागत 39 लाख 72 हजार रुपये, सरस्वती नगर के गांव कलावड़ में तालाब जिसकी लागत 46 लाख 89 हजार रुपये, जगाधरी के गांव भोजपुर में तालाब जिसकी लागत 37 लाख 92 हजार रुपये, बाकरवाला प्रतापनगर में तालाब जिसकी लागत 97 लाख 42 हजार रुपये, गांव भंगैरी में तालाब जिसकी लागत 34 लाख 39 हजार रुपये, ब्लॉक छछरौली के मंदखेड़ी गांव में तालाब जिसकी लागत 37 लाख 9 हजार रुपये, बिलासपुर के गांव मिल्कड़ा में तालाब जिसकी लागत 55 लाख 67 हजार रुपये, गांव मंधार में 73 लाख 28 हजार से बन रहे तालाब का शुभारंभ होगा। इसके अलावा सढौरा के महमूदपुर के ब्लॉक नम्बर 1 के गांव में तालाब जिसकी लागत 48 लाख 42 हजार रुपये, सढौरा के महमूदपुर के ब्लॉक नम्बर 2 के गांव में तालाब जिसकी लागत 27 लाख 9 हजार रुपये, सरस्वतीनगर के हूदिया में शमशान घाट का निर्माण जिसकी लागत 1 करोड़ 6 लाख 94 हजार रुपये, सरस्वती नगर के झंडेरा ब्लॉक में टयूबवैल का निर्माण जिसकी लागत 51 लाख 58 हजार समेत अन्य कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement