मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम 4 अगस्त को पटौदी की जनता को देंगे करोड़ों की सौगात : जरावता

11:26 AM Jul 21, 2024 IST
पटौदी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 20 जुलाई (हप्र)
आगामी 4 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पटौदी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर एक रैली भी आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे। पटौदी के भाजपा विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने शनिवार को क्षेत्र के गांव रंसिका, गदाईपुर, पहाड़ी, डाडावास, मौजाबाद, रहणवां, ब्रिजपुरा और जसात में अधिकारियों के साथ दौरा कर विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास के दौरान यह बातें कही। विधायक ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिये मौके पर ही उचित कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद ग्रामीणों को 4 अगस्त को होने वाली मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की रैली में आने के लिये भी विधायक ने उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आने वाले भाजपा की नीतियों और योजनाओं की जानकारी देंगे। जरावता ने ग्राम पंचायत रंसिका में विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के अंतर्गत 10.96 लाख रुपए की राशि से बनने वाला रामेश्वर के घर से सुखबीर के घर तक रास्ता निर्माण का उद्घाटन, ग्राम पंचायत गदाईपुर में 4.57 लाख से बनने वाले फिरनी कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत ब्रिजपुरा में मुख्यमंत्री किसान खेत खलिहान सड़क योजना के अंतर्गत 52.97 लाख की राशि से बनने वाले लिंक रोड ब्रिजपुरा से आशियाकी का शिलान्यास करने के अलावा कई और कार्यों का शुभारंंभ किया। कार्यक्रम में दीपक कुमार रंशिका सरपंच, लीलू राम सरपंच पहाड़ी, बीना सरपंच गदाईपुर, अजय कुमार सरपंच डाडावास, धीरज सरपंच मौजाबाद, नीरजपाल रहनवा सरपंच, कर्ण सरपंच ब्रिजपुरा, राजबीर सरपंच जसात, प्रदीप भोडा कलां, रतन लाल बलेवा, निति सरपंच, सुमित बाल्मीकि, सत्तन पूर्व सरपंच व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement