सीएम आज एलिवेटेड रोड का पार्ट-2 जनता को करेंगे समर्पित
रोहतक, 10 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार एलिवेटेड रोड का पार्ट-2 जनता को समर्पित करेंगे। शहर वासियों की यह काफी पुरानी मांग थी, जिसे सरकार ने पूरा किया है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्ति किया।
मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इसका उद्धाटन करेंगे। पत्रकारों से बातचीत में मनीष ग्रोवर ने कहा कि एलिवेटेड पार्ट 2 के चालू होने से बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। एलिवेटेड पार्ट-2 का नाम भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज रखा है। एलिवेटेड पार्ट 2 के उद्घाटन पर नई अनाज मंडी के समीप कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम राकेश कुमार सैनी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राहुल चहल, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश भाटिया, सुनील कत्याल, सतीश रोहिल्ला, राजेश लूंबा टीनू, गोवर्धन रोहिल्ला, रामनिवास, जय भगवान जांगड़ा, कश्मीरी लाल उप्पल, ज्योत्सना रोहिल्ला, विकास रोहिल्ला, कुलविंदर सिंह सिक्का व गुलाब सिंह मौजूद रहे।